बिखरी हुई मिट्टी एक हो जाये तो ईंट बन जाती है, बिखरी हुई ईंटें इकट्ठी हो जाये तो दीवार बन जाती है और बिखरी हुई दीवारें आपस में जुड़ जायें तो घर बन जाता है और बिखरे हुए घर आपस में जुड़ जायें तो परिवार बन जाता है ॥
“इसलिए समाज व परिवार को प्राथमिकता दें”